Warren Buffett Facts For Success|3rd Richest Person
Warren Buffett Facts For Success |3rd Richest Person in the World | Stock Market
दोस्तों दुनिया में यूँ तो अमीरो की कमी नहीं है लेकिन बहुत कम लोग है जो की खुद के दम पर कामयाबी की बुलंदियों को छुपाते है उन्ही में से एक है Warren buffett जिनका नाम तो आप सब में से तो ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा। दरसल Warren buffett को दुनिया का सबसे महान investor कहा जाता है और अपने गजब की समझ की वजह से वो दुनिया के सबसे तीसरे सबसे धनी व्यक्ति है। हालांकि एक सामान्य कद-काठी और शांत स्वभाव रखने वाले इस व्यक्ति को देख कर कहीं से यह नहीं लगता है की वो दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति में गिने जाते है। लेकिन यही बात तो है जो उन्हे दुनिया से अलग बनाती है। Warren Buffett, 3rd Richest Person in the World, Stock Market
30 अगस्त 1930 को अमेरिका में जन्मे Warren buffett को बचपन से ही investment का शौख पैदा हो गया था और पैसे invest करने के लिए newspaper बाटने और दुसरो के गाड़ी साफ़ करने जैसे काम किए है। जिस newspaper को वो बांटा करते थे उसका नाम था The Washington post. Warren Buffett, 3rd Richest Person in the World, Stock Market
बांटे गए पेपर से पैसे कमाकर उन्होंने उसी कंपनी के शेयर को खरीद लिया और आज भी वो इस newspaper के सबसे बड़े share holder है। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में भी शेयर बाजार के जादूगर कहें जाने वाले warren buffett के कुछ ऐसे intresting fact के बारे में जानेंगे जिससे आपको भी प्रेरणा मिले तो चलिए शुरू करते है।

Warren Buffett Facts
Fact 1 अगर मैं आपसे कहूँ की warren buffett ने अपनी 11 साल की उम्र में अपना पहला Stock खरीद लिया था तो क्या आप विश्वास करेंगे ?
शायद नहीं क्यूंकि 11 साल के बच्चे stock जैसी चीज़ खरीदना तो दूर समझ भी नहीं पाते है लेकिन warren buffett के बारे में यह बिलकुल भी सही है। warren buffett के उम्र के बच्चे comic book पढ़ने और खेलने में व्यस्त रहते थे वहीं warren buffett ने stock खरीदना शुरू कर दिया था। दरसल 1942 की गर्मियों में 11 साल के warren buffett ने cities service preferred के शेयर को 38 डॉलर प्रति शेयर की दर से खरीदा था। 3rd Richest Person in the World, Stock Market
Fact 2 Warren buffett जब 16 साल के थे तब वो 53000 हजार डॉलर इकठ्ठा कर चुके थे, यह पैसे आज के नहीं है बल्कि कई दशक पहले की बात है तब इसकी value आज के समय से ज्यादा थी। दरसल वो किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे, जहा से भी उन्हे फ़ायदा होता वहाँ काम करते थे, और दोस्तों पैसे कामना ही बड़ी चीज़ नहीं होती बल्कि पैसे से पैसे को बढ़ाना भी वह अपने जादुई investment के माध्यम से जानते थे।
Fact 3 दोस्तों हर किसी का सपना होता है की Howard Business School में पढ़ाई करे ठीक Warren buffett भी ऐसा ही चाहते थे उन्होंने इसके लिए apply भी किया लेकिन interview के दौरान अंत में उन्हे reject कर दिया गया।
हालांकि इस बात से निराश ना होकर उन्होंने columbia business school में एडमिशन ले लिया क्यूंकि Benzamin Graham जो की उनके आइडियल थे वो भी वहां पढ़ाया करते थे और दोस्तों Howerd School से reject होना आगे चलकर उनके लिए बहुत फायदेमंद हुआ क्यूंकि columbia business school से investment से जुड़ी हुई बहुत सारी बाते सीखी इसीलिए तो कहा जाता है ऊपर वाला जो भी करता है अच्छे के लिए करता है। 3rd Richest Person in the World, Stock Market

Fact 4 दोस्तों आज के समय में अगर किसी के पास थोड़ा सा पैसा आ जाता है लोग उसे बेहवजह खर्चा करना शुरू कर देते है, लेकिन Warren buffett साधारण जीवन जीना पसंद करते है। अब आप ही बताइए की दुनिया में ऐसा क्या चीज़ है जिसे Warren buffett खरीद नहीं सकते है लेकिन इसके बावज़ूद वो 1958 में खरीदे गए अपने छोटे से घर में आज भी रहते है। इस घर को उन्होंने उस समय में 31500 डॉलर में खरीदा था।
Sourav Ganguly (DADA) Bengal Tiger Biography| BCCI President
Fact 5 दोस्तों ये फैक्ट शायद आपको हैरान कर दे क्यूंकि क्या आप जानते है की Warren buffett ने अपनी 94% धन 60 साल की उम्र के बाद कमाई है। यूँ तो वो कभी असफल नहीं हुए लेकिन 52 साल की उम्र में उनके पास 376 करोड़ डॉलर के आस-पास था लेकिन वहीं अब बढ़ कर 2019 में 8270 करोड़ के पार पहुंच गया है। Warren Buffett Stock Market
Fact 6 दोस्तों उनका कहना है की वो अपना दिन का ज्यादातर समय पढ़ने में ही निकल देते है, क्यूंकि उनका मानना है knowledge ही हर चीज़ का solution है और यह comound interest की तरह बढ़ती रहती है। दोस्तों आप भी जितना ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है उतना कर लीजिए। 3rd Richest Person in the World, Stock Market
दोस्तों यह थे “Warren buffett” के बारे में कुछ intresting fact उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आया होगा, आपका के लिए धन्यवाद जल्द मिलते है एक नए आर्टिकल के साथ।